

राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार शिवराज आनंद
सूरजपुर। अपनी लेखनी के माध्यम से पहचान बना चुके रामानुज नगर क्षेत्र के ग्राम सोनपुर निवासी शिवराज आनंद ने अपने साहित्यिक पहचान से जिला व राज्य का गौरव बढ़ाया है।उनको साहित्य सेवा करने और हिंदी का प्रचार प्रसार करने को लेकर राज रचना कला एवं साहित्य समिति के अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया।यह सम्मान मिलने पर उन्हें मित्रों और सहपाठियों द्वारा बधाई दी गई।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
