

विपिन पवार के ललित निबंध संग्रह शब्दों के परे का विमोचन सम्पन्न
मुम्बई। हाल ही में मुंबई स्थित महाप्रबंधक कार्यालय, मध्य रेल में प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री विपिन पवार के ललित निबंध संग्रह शब्दों के परे का विमोचन संपन्न हुआ । कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डिजिटल माध्यम से संपन्न इस विमोचन को अपने-अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर पर देखा। मध्य रेल के तत्का लीन मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर श्री एस.पी. वावरे ने पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में श्री विपिन पवार द्वारा विभिन्न विषयों पर लिखित 11 निबंधों को संग्रहित किया गया है। परिदृश्य प्रकाशन, मुंबई द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक लोकप्रियता के शिखर को स्पर्श कर रही है। उल्लेखनीय है श्री विपिन पवार मूलतः इटारसी के ही हैं, उनकी शिक्षा-दीक्षा भी यही हुई है और यह प्रसन्नता की बात है कि वे लंबे समय तक युवा प्रवर्तक से जुड़े रहे हैं । यह पुस्तरक अमेजॉन पर उपलब्ध है, साथ ही निम्नशलिखित लिंक से भी खरीदी जा सकती है- https://www.rkpublication.in/book/544

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

श्री विपिन पवार जी को बहुत बहुत बधाई। यह पुस्तक मैं अमेजॉन से मंगा चुका हूं और मैं उसका प्रथम ग्राहक हूं। श्री पवार हहउत अच्छे लेखक हैं और यह निबंध संग्रह काफी ज्ञानवर्धक सामग्री समेटे हुए है। पुनः बधाई।