
चाटुकारिता
चाटुकारिता संग हो जब पावर का हाथ,
नये दौर का मंत्र है रखिए हरदम साथ।
मेहनत,निष्ठा, सरलता बीते दिन की बात,
तुरत सफलता पाइए,चारण बन दिन रात।
रीति नीति आदर्श सबआज लगे हैं व्यर्थ,
बस दरबारी राग ही,देता सुंदर अर्थ।
जो मतलब के मीत हैं, उनसे रहिए दूर
पास रखो तो सालते पीड़ा दें भरपूर।
अजय गजब यह दौर है, कौओं का सम्मान,
पिक हो रही उपेक्षिता, पाती बस अपमान।
झूठों की जयगान है, सच दिख रहा मलीन,
मकर सुशोभित हर तरफ, डरी डरी है मीन।
‘साहिल’
प्रो आर एन सिंह,
मनोविज्ञान, बी एच यू.,
वाराणसी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
So realistic.
Nice Poetry , indicating the real life , situation and the true aspect of a Friend .A true friend is one , who is always without any self interest .In otherwords, A friend in need is a Friend indeed . In real sense it is a poetry signifying the trait of frendship , in this present time