

सड़क निर्माण होने तक स्लीपाट बिछाने की मांग
इटारसी। रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड मार्ग की बदहाली को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने क्षतिग्रस्त हिस्से में रेलवे के स्लीपाट बिछाकर समतलीकरण करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रेलवे इस मार्ग के लिए टेंडर जारी कर चुकी है, लेकिन भारी बारिश के दौरान ठेकेदार यहां काम नहीं कर सकेगा, इसे देखते हुए फिलहाल रेलकर्मियों और नागरिकों को फौरी राहत देने यहां स्लीपाट बिछाकर
सड़क के गड्डे बंद करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीआरएम उदय बोरवणकर से भी चर्चा की है। उल्लेखनीय है कि रेलवे सड़क निर्माण के लिए करीब एक करोड़ स्र्पए का टेंडर निकाला गया है, लेकिन भारी बारिश में निर्माण कार्य शुरू होने के आसार नहीं हैं, जबकि सड़क में बड़े-बड़े गड्डे होने से वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
