1 सितम्बर से प्रारंभ होंगी ये परीक्षाएं

174
    डीएलएल नियमित प्रथम/द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 1 सितम्बर से प्रारंभ होंगी

होशंगाबाद/26,अगस्त, 2020/ अपर कलेक्टर जीपी माली ने बताया है कि मंडल द्वारा संचालित सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ¬क्रम (डीएलएल) नियमित प्रथम/द्वितीय वर्ष परीक्षा 1 सितम्बर से प्रारंभ होने जा रही है। उक्त परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिले की समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उमावि होशंगाबाद के स्ट्रांग रूम से पुलिस गार्ड की अभिरक्षा में किया जावेगा। परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण परीक्षा केन्द्र को कराने हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में प्रमेश जैन नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी शहर होशंगाबाद मो.नं. 9039436769 को प्रथम वर्ष की परीक्षा हेतु एवं ललित सोनी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी ग्रामीण होशंगाबाद मो.नं. 9713422588 को द्वितीय वर्ष की परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री का वितरण परीक्षा केन्द्र को नियुक्त प्रतिनिधि एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में 27 अगस्त को किया जायेगा।
परीक्षा के सफल संचालन/निरीक्षण व नकल पर अंकुश लगाने के लिए तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, उड़नदस्ता दल प्रभारी के रूप में अनुविभागीय दंडाधिकारी होशंगाबाद तथा सहायक प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका दंडाधिकारी ग्रामीण एवं अनुविभगीय अधिकारी पुलिस होशंगाबाद को अधिकृत किया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद से अनुरोध किया है कि गोपनीय सामग्री वितरण दिवस एवं परीक्षा दिवसो पर सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करना सुनिश्चित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here