
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केलू उपाध्याय बने होशंगाबाद संभाग के संभागीय मीडिया विभाग प्रभारी
मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मा.कमलनाथ जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मा. जीतू पटवारी जी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के दायित्व के साथ ही होशंगाबाद संभाग के संभागीय मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त कर, होशंगाबाद संभाग के तीनों जिले होशंगाबाद, बैतूल, हरदा के काँग्रेस संगठन के संभागीय/जिला प्रवक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर काँग्रेस की जनहितैषी कार्ययोजनाओं सहित सरकार की जनविरोधी नीतियों और आम आदमी की आवाज़ को मीडिया में आँकड़ों, तथ्यों सहित सशक्त रूप से रखने को निर्देशित किया है
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से होशंगाबाद जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने दी।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/