
नर्मदा सेतु पर पड़े थे गड्ढे: कृषि मंत्री कमल पटेल ने भरने के दिये निर्देश,एनएचएआई ने गडढो को किया दूरस्त
टिमरनी: अधिक तेज और लगातार बारिश के चलते हरदा और देवास जिले के बीच नर्मदा में बने एकमात्र पुल वह भी लगभग 40 वर्ष पुराना छोटे से लेकर भारी भरकम वाहनों का आवागमन इसी पुल से होता है बारिश के चलते छोटे गड्ढे बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए थे लगभग जानकारी के अनुसार 100 से अधिक छोटे बड़े गड्ढे पड़ चुके थे ।इसकी जानकारी समाचार पत्रों एवं आम जनता से प्रदेश के कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कमल पटेल के पास पहुंची तो आमजन की समस्या को देखते हुए तत्काल संज्ञान में लेते हुए एन एच ए आई के आला अधिकारियों को तत्काल गड्ढों को भरने दुरस्त करने के निर्देश दिए।मंत्री श्री पटेल ने निर्देश देते कहा कि बारिश के चलते 100 से अधिक गडे हैं तत्काल गड्ढों को भरकर मरम्मत कर दो क्योंकि छोटा गड्ढा बड़ा हो जाए जिससे कोई दुर्घटना हो जाए इसलिए पूरा रिपेयर मरम्मत कर दो,दो दिनों के अंदर गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे।जिसे एन एच ए आई ने तत्काल निर्देश का पालन करते हुए रविवार को नर्मदा पुल की मरम्मत की गई

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/
एनएचएआई को नज़र नहीं आती सड़कों की बदहाली, मंत्री जी को धक्के लगते हैं तो इनके औज़ार काम पर लग जाते हैं।
मेरा देश महान।।