
मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान से जिले के 5 लोगो को उपचार के लिए सहायता राशि स्वीकृत
होशंगाबाद/25,अगस्त, 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 5 लोगो को उपचार के लिए 1 लाख 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सेमरीखुर्द की श्रीमती संगीताबाई एवं रामपुर कीश्रीमती रामवती यादव को 50-50 हजार रूपए, आचलखेड़ा के गनेश केवट को 25 हजार, कांदईखुर्द के बनवारी पाल को 20 हजार एवं पिपरियाकला की कुमारी जोया आ.अयूब खान को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की है।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/