

गणपति बप्पा मोरया
सब मिलकर करो जय-जयकार।
आया गणपति बप्पा का त्यौहार।
शिव-गौरा के राज दुलारे ,
जिनको भजते भक्त हैं सारे।
प्रथम पूजन कर तुम्हें बुलाते ।
विघ्नहर्ता को सभी हैं ध्याते।
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता।
ज्ञान बुद्धि के तुम विधाता ।
एकदंताय तुम कहलाते ।
भक्त तुमें निशदिन भजते।
मूषक की तुम करते सवारी ।
मोदक,लड्डू तुम्हें अति प्यारी।
कृपा सदैव धरो हमारे शीश।
हे लंबोदर काटो क्लेश ।
वंदन कर तुम्हें मनाऊँ ।
श्रद्धा सुमन तुम्हें चढ़ाऊँ ।
रश्मि वत्स
मेरठ(उत्तर प्रदेश)

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
