

गणेश चतुर्थी
विधा – हाइकू
1.
हे गौरी पुत्र
शुभ दिवस आया
तुम्हें बधाई
2.
प्रथम पूज्य
हे गणपति बप्पा
द्वार पधारों
3.
हे विघ्नहर्ता
शुभ कारज कर्ता
मंगलमूर्ति
4.
शुक्ल चतुर्थी
शुरू उत्सव दिन
करें तैयारी
5.
पूजा वंदन
संग रोली चन्दन
सदा नमन
6.
पान सुपारी
प्रिय लड्डू मोदक
उनको भाते
7.
मूषक देव
हुए हैं प्राकटय
जन्मदिवस ।
स्वरचित :- भावना गौड़
ग्रेटर नोएडा(उत्तर प्रदेश)

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

बहुत सुन्दर रचना जी