
तस्वीरें तेरी मुझसे बातें करती हैं
सोती है जब शाम, निशा के आलिंगन में,
तस्वीरें तेरी मुझसे बातें करती हैं।
भूली बिसरी बातें याद दिला जाती हैं,
मेरी ही बातों पर मुझे हँसा जाती हैं,
सपनों की इक रंग बिरंगी दुनिया में,
तस्वीरें तेरी मुझसे बातें करती हैं।।
झुकी पलक से जाने क्या जादू करती हैं,
घड़ियाँ अपनी सीमा के पार निकल जाती हैं,
मुझे देख जब धीमें- धीमें मुस्काती हैं,
कलियाँ चारो ओर बिखरती जाती हैं,
आँखें मन का सुंदर दर्पण बन जाती है,
सोती है जब शाम, निशा के आलिंगन में,
तस्वीरें तेरी मुझसे बातें करती हैं।।
सपनों की उस रंग- बिरंगी दुनिया में,
कट जाएगी अब तो सारी उम्र मेरी,
अपनी तस्वीरों को मुझसे दूर न करना,
तुझसे भी ज्यादा प्यारी है तस्वीर तेरी,
तुम अक्सर ही रुठ कहीं छिप जाते हो,
तब भी तस्वीरें तेरी मुझसे बातें करती हैं,
सोती है जब शाम, निशा के आलिंगन में,
तस्वीरें तेरी मुझसे बातें करती हैं।।
नीलम द्विवेदी
रायपुर छत्तीसगढ़

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।