
बैतूल दो संदिग्ध कोरोना एक की देर रात्रि मृत्यु और दूसरा इलाज हेतु भर्ती
बैतूल जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना positive के मरीजों में वृद्धि होते जा रही। इसी श्रंखला में आज बैतूल रेलवे स्टेशन के पीछे वार्ड में दो संदिग्ध मरीजों की जानकारी मिली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जाकिर हुसैन वार्ड का एक मरीज की बीती देर रात्रि में मृत्यु हो गई है, जो विगत कुछ दिनों से बुखार सर्दी खासी आदि से पीड़ित था। जानकारी अनुसार उसने घर ही में इलाज करवाया था। और दूसरे रामनगर वार्ड के एक व्यक्ति को रात्रि में ही बुखार सांस लेने में तकलीफ के कारण test चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया। इन दोनों के test उपरांत ज्ञात हो सकेगा कि वे कोरोना पॉजिटिव है या नहीं…
( कमल सोनी सतर्क की रिपोर्ट)

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/