काव्यभाषा : नर-आदित्य-चन्द्रकांत खुंटे लोहर्सी,जांजगीर चाम्पा(छग)

327

Email

नर-आदित्य

रोज होती
प्रातः
वैसे प्रारंभ होती जीवनगाथा।

कदम बढ़ाते उगता
सूरज लाल
वैसे होता जन्मकाल।

चढ़ते जाते जैसे
भानुष
बढ़ते जाते वैसे मानुष।

सिर पर आती
धूप खड़ी
नर में छाती यौवन बड़ी।

तुम जैसे ही
ढलते
उम्र वैसे क्षीण होते।

तेरी ढलने से
होते शाम
बुढ़ापा में तब लगते जाम।

मानव जीवन सा
तेरी घूर्णन
तेरी अस्त जीवन पूर्णन।

तुम हो शाश्वत
चिर स्थायी
मानव जीवन नश्वर है भाई।

जीवन देने में
तुम हो माहिर
जीवन हरने में नर जग-जाहिर।

तुम हो दानी
बड़े महान
जानता जिसको जग जहान।

तुमसे ही है
दुनिया रोशन
तुम नही करते हो शोषन।

स्वार्थ अहम
सब में छाया
नेकी करना तुमसे पाया।

मानुष गुण में
नाही बेस्ट
इस जग में तुम्ही श्रेष्ठ।

✍️✍️चन्द्रकांत खुंटे
लोहर्सी,जांजगीर चाम्पा(छग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here