

नया हिन्दुस्तान
पापा अब घर पर ही रहते हैं
भैया भी आ गए विलायत से,
साथ बैठकर खाना खाते
मिट गई सारी शिकायत है!
स्कूल नहीं,अब दादा जी की क्लास है
सखी-सहेली दूर सही,पर अपनों का अब साथ है,
नुक्कड़ की ठिठोली न सही
घर पर आँख-मिचोली का उल्लास है!
गंदे नदी-नाले नहीं
अब साफ़-सुथरा किनारा है,
दिल्ली-मुंबई की सड़कों का
क्या खूब ये नजारा है!
नए फूल का बाग बना दिया
इस सूखे रेगिस्तान को,
सच!कोरोना, एक नया हिन्दुस्तान
दे दिया हिन्दुस्तान को!!
माही सिंह
राजपुरा

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
