

खुशी विश्व के धाम
धरती पर हैं आ रहे , वापिस फिर श्री राम।
जगमग होती अयोध्या , खुशी विश्व के धाम ।
हुई अलौकिक अयोध्या , पाँच अगस्त सुहाय।
बना राम जी का भव्य , मंदिर ‘ मंजू ‘भाय ।
टेंट से निकल राम जी , मंदिर रहे विराज ।
भूमि पूजन हुआ दिव्य , अरु रामार्चा काज ।।
पंच ध्वजा से है सजी , सकल अयोध्या धाम ।
सरयू तट जगमग हुआ , वापस आए राम ।।
राम रंग में हैं रँगी , सजा राम दरबार ।
आय राम सबके अवध ,दीपोत्सव की बहार ।।
डॉ मंजु गुप्ता
वाशी , नवी मुंबई

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

बहुत सुंदर गुप्ता जी। जय श्री राम ?