-
श्री द्वारिकाधीश भी 5 अगस्त को श्री राम के स्वरूप में दिखाई देंगे
इटारसी 05 अगस्त बुधवार को अयोध्या में प्रभु श्री राम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर निर्माण का प्रारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे । इस अवसर पर इटारसी का द्वारकाधीश मंदिर कार सेवक एवं भक्तगण भी आयोजन के साक्षी होंगे । मंदिर समिति की ओर से सदस्य प्रमोद पगारे ने जानकारी देते हुए बताया है कि 5 अगस्त बुधवार को ठाकुर श्री द्वारिकाधीश भगवान श्री राम के स्वरूप में दिखाई देंगे । वे धनुर्धारी होंगे और राजसी वेशभूषा पहने हुए होंगे। सभी माताओं बहनों श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि मंदिर में आते समय सोशल डिस्टेंस का पालन करें और भीड़ ना लगाएं मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा कार्यक्रम के संरक्षक पत्रकार प्रमोद पगारे एवं संयोजक जसवीर सिंह छाबड़ा ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अपने अपने घरों में दीए जलाएं रोशनी करें रंगोली सजाएं एवम एक-दूसरे का मुंह मीठा मुंह कराएं एवं द्वारकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक फल बाजार और पहली लाइन के राम जानकी मंदिर में 5100 सो दीपो का प्रज्ज्वलन किया जा रहा है, उसमें भी सहभागी बने अपने घरों पर तो दीप जलाए हैं मंदिर में भी आटे के दिए बना करके भेजें । मंदिर में भीड़ ना रहे इसका ध्यान रखा जाएगा। अपने छोटे-छोटे बच्चों को राम बना कर ला सकते हैं तो जरूर लाया जाना चाहिए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।