

5 अगस्त बुधवार को सायंकाल 7:00 इक्कावन सो दीपों का दीपदान सोशल डिस्टेंस के साथ होगा
इटारसी। श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर फल बाजार तुलसी चौक एवं श्री राम जानकी मंदिर पहली लाइन इटारसी मैं प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर 5 अगस्त बुधवार को सायंकाल 7:00 इक्कावन सो दीपों का दीपदान सोशल डिस्टेंस के साथ होगा। आयोजन में सीमित संख्या में श्रद्धालु आएंगे। यह आयोजन मंदिर समिति के द्वारा किया जा रहा है ।विधायक एवम मन्दिर समिति अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा, मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक, सदस्य प्रमोद पगारे, जसवीर सिंह छाबड़ा की निगरानी में यह आयोजन हो रहा है। महिला श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है आटे के दिए बनाकर मंदिर में लाएं।मंदिर में आटे के दीपक बनाने का कार्य बहुत तेजी से शुरू हो गया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
