
किताब
विधा – हाइकू
1.
मेरी किताब
स्वयं मेरा जीवन
पढ़ते रहें
2.
पुस्तक ज्ञान
अनमोल जीवन
बने विद्वान
3.
वेद पुराण
धर्म ज्ञान कराए
ये हर क्षण
4.
ये रामायण
जीवन की झलक
मार्ग दिखाए
5.
पुस्तक मेला
ये जिंदगी का खेला
खूब खिलाये
6.
राही को राह
मन में ये उत्साह
ये समझाती
7.
सच्ची है साथी
ये जीवन आधार
हमें बताती ।
भावना गौड़
ग्रेटर नोएडा(उत्तर प्रदेश)

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।