
पापा
प्रहरों अपनी बालकनी से आसमां निहारती हूँ पापा,,
मेरे यहाँ से तो तारे भी बहुत ज्यादा नही दिखते
इसलिए मुझे लगता है
जितने दिखते हैं वो सब मेरे अपने हैं,,
जो मुझे देखते हैं ,
जब भी कोई तारा टूटते देखती हूँ ,
लगता है आपने मेरा सन्देश लाने भेजा है..
लेकिन मुझतक कोई नही आता पापा.
थक गई हूँ,कोई कन्धा नज़र नही आता,
सब बोलते हैं आप तारा बन गए हैं,
लेकिन मुझे पता है,आप चाँद हैं,
क्यूंकि तारे तो बहुत सारे होते हैं लेकिन
आप तो एक ही थे ना पापा..
आप चाँद हो पापा,
जो अपनी चांदनी,और शीतलता देते हैं हमेशा..
मिष्टी नवीन गोस्वामी
द्वारका,नई दिल्ली...

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
पिता कही नहीं जाते यही रहते है हमारे साथ
खूबसूरत लिखा 👌👌🙏