1अगस्त से 4 अगस्त तक लॉकडाउन:धार्मिक आयोजन रहेंगे प्रतिबंधित

जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बैतूल ने जिले में 1अगस्त से 4 अगस्त तक का किया लॉकडाउन का फैसला। लॉकडाउन के दौरान भोपाली में धार्मिक आयोजन रहेंगे प्रतिबंधित

बैतूल। जिले में कोरोना मरीजों की वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमण को काबू में करने के लिए 4 दिन का 1 अगस्त से 4 अगस्त तक का लॉकडाउन डाउन घोषित किया है ।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राकेश सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक से चार अगस्त तक संपूर्ण लाॅक डाउन रहेगा. इस दौरान जिले के अंदर आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा.

लाॅकडाउन के दौरान भोपाली में धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे.
कलेक्टर श्री राकेश सिंह के आदेशानुसार लाॅक डाउन के दौरान एक से चार अगस्त के दौरान (तीन अगस्त सहित ) जिले के भोपाली धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यहां जाने के रास्ते भी प्रतिबंधित रहेंगे। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि इस दौरान भोपाली के लिए प्रस्थान न करें ।
सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ जनपद एवं ग्राम पंचायतों से अपने क्षेत्र में उक्ताशय का प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा गया है ।

बैतूल से कमल सोनी सतर्क द्वारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here