काशी काव्य संगम ने नियुक्त किए चार नए पदाधिकारी
वाराणसी : काशी काव्य संगम वाराणसी ने अपने साहित्यिक संस्था का विस्तार करते हुए ऑनलाइन कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से चार नए पदों पर पदाधिकारी चुना गया. काशी काव्य संगम के अध्यक्ष अख़लाक़ भारतीय जी ने यह जानकारी दी. जो इस प्रकार है, राम नरेश नरेश को उपाध्यक्ष (संगठन ), मणिबेन द्विवेदी जी को प्रान्त प्रभारी एवं उपाध्यक्ष काशी प्रान्त, सूर्यदीप कुशवाहा जी को केंद्रीय प्रभारी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया तथा विकास पाण्डेय विकास को केंद्रीय प्रभारी सोशल मीडिया एवं प्रचार चुना गया. संस्था के मार्गदर्शक महेंद्र अलंकार जी, संरक्षक आलोक सिंह बेताब जी, उपाध्यक्ष करुणा सिंह जी व सचिव डॉ नसीमा निशा जी ने साहित्यिक उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें व बधाई नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी.

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।