

10वीं कक्षा में संभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
होशंगाबाद/28,जुलाई, 2020/ कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 28 जुलाई को कमिश्नर नर्मदापुरम् श्री रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक श्री जेएस कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री दीपक वर्मा, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, पुलिस अधिक्षक श्री संतोष सिंह गौर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा 10वीं कक्षा के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बच्चों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कठिन परिश्रम एवं लगन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनके कैरियर प्लान की जानकारी ली। उन्होने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य हेतु कैरियर काउसलिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउसलिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
पुलिस महानिरीक्षक श्री कुशवाह ने बच्चों से कहा कि वे सर्वप्रथम अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तथा उसे प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करें। उन्होने कहा कि वर्तमान युग में डिजीटल प्लेटफार्म पर उपयोगी शिक्षा सामग्री उपलब्ध है। विद्यार्थी ऑनलाईन शिक्षण सामग्री का उपयोग करें। डीआईजी श्री वर्मा ने उपस्थित बच्चों से कहा कि भविष्य में जो आप बनना चाहते है उसेे ध्यान में रखते हुए पढाई करें।
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को कैरियर ऑप्शन्स एनडीए , भारतीय प्रशासनिक / पुलिस सेवा, रेलवे, वैज्ञानिक, आर्मी, चिकित्सा इत्यादि सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने विद्यार्थियों को उक्त सेवाओं में जाने हेतु आयोजित परीक्षाओं एवं उनकी तैयारियों से अवगत कराया एवं उन्हें मार्गदर्शन दिया। पुलिस अधिक्षक श्री गौर ने उपस्थित बच्चों से जाना की वे भविष्य में क्या बनना चाहते है। उन्होने बच्चों से कहा कि वे विभिन्न विषयों में निहित अवधारणाओं का गहन अध्यन करें। यह अध्ययन उन्हें आगामी परीक्षाओ में सफल होने के लिए सहायक होंगे।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले संभाग के तीनो जिलो के विभिन्न स्कूलो के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। नालंदा उमावि इटारसी के छात्र प्रदीप सिंह (99.7), केरियर उमावि होशंगाबाद की छात्रा साक्षी गिरि (99.3), बेरसेवा इंग्लिश मीडियम उमावि पिपरिया के छात्र सचिन पटेल (99.3), पंडित रामलाल शर्मा उमावि होशंगाबाद के छात्र देव कुमार (99.3), सरस्वती विद्या मंदिर उमावि हरदा की छात्रा मुस्कान बघेल (99.2), सनराईज उमावि अमृत गंगा कालोनी टिमरनी हरदा के छात्र शिवांश गुर्जर (99.0), शा. उत्कृष्ट उमावि बैतूल की छात्रा शीतल मानकर (99.0), शा. उत्कृष्ट उमावि बैतूल के छात्र यश र्इंगले (99.0), सनशाईन पब्लिक हाईस्कूल सिराली हरदा की छात्रा प्रगति गुर्जर (98.6), सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल हरदा के छात्र आदित्य सिंह राजपूत (98.5), पैराडाइस इंग्ल्सि मीडियम स्कूल आमला, बैतूल के छात्र रौनक जैसवाल (98.3), शा. उमावि चौपना बैतूल की छात्रा बबीता यादव (98.0), एमजीएम ढाबाकलां की छात्रा तनीषा लोवंशी (97.0) एवं शा कन्या उमावि होशंगाबाद की छात्रा नेहा वैद्य (90.8) एवं सीबीएसई बोर्ड में सेमेरिटन्स इंग्लिस मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल होशंगाबाद के विद्यार्थी इशिता अग्रवाल (97.4), इशांत मालवीय (96.0), अनुज साहू (95.2) एवं गौरी नेमा (95.0) को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

छात्राओं को बधाई ।
बच्चों अंकों खेल में मत उलझनों,
स्वयं को संघर्ष से लड़ने में सक्षम बनाओ ।
यही संदेश प्रत्येक छात्र को बतलाओ ।