

-
सोपान साहित्यिक संस्था द्वारा ऑनलाइन आयोजन में देश के विभिन्न शहरों से लगभग 100 कवियों ने भाग लिया
लॉकडाउन अवधि में देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था “सोपान साहित्यिक संस्था” द्वारा फेसबुक पर ऑनलाइन आयोजन में देश के विभिन्न शहरों से लगभग 100 कवियों/कवयित्रियों/शायरों/शाइराओंं द्वारा एकल काव्य पाठ किया गया…..इसी क्रम में दिनांक 26 जुलाई,2020 को शाम 7 बजे से सोपान साहित्यिक संस्था की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा भव्य ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस ऑनलाइन काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार आदरणीय प्रताप नारायण सिंह जी (गाजियाबाद) ने की…उत्तरप्रदेश के 11 बेहतरीन कलमकारों ने काव्य गोष्ठी में शिरकत की।
मंजुषा श्रीवास्तव (लखनऊ), नंदिता तनूजा (लखनऊ), निशा श्रीवास्तव (गोरखपुर), सौमेंदु वर्धन ( वाराणसी), सल्तनत नाज़ (झांसी), क़ैसर परवेज़ (भदोही), प्रिया श्रीवास्तव (उरई), अर्पना मिश्रा (उन्नाव), राजीव नसीब ( प्रयागराज)।
इस बेहतरीन ऑनलाइन काव्य गोष्ठी को सोपान साहित्यिक संस्था की उपाध्यक्ष एवं उम्दा शाइरा आदरणीया शालिनी श्रीवास्तव ने शानदार मंच संचालन से रौशन किया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

वाह, बहुत सुंदर। अद्भुत आयोजन। सभी कवियों को बधाई। देवेन्द्र सोनी जी को ऐसे आयोजनों के समाचार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।