

“भारत की नारी”
मेरे भारत की नारी का सम्मान बचाना होगा ।
औरत को औरत के लिए सोच में परिवर्तन लाना होगा।।
नर नारी समतुल्य हैं नर को यह सत्य बताना होगा ।
स्त्री शक्ति को जागृत कर यह , अलख जगाना होगा ।।
हर बाला को अपना ख्वाब शिरोधार्य लगाना होगा ।
सच महिला को ही महिला का मंच बनाना होगा ।।
रूढ़ियों से बाहर निकल कर अब तो आना होगा ।
वेश नहीं परिवेश बदलकर देश जगाना होगा ।
हर महिला को यह संकल्प निभाना होगा ।।
रचना मौलिक स्वरचित
रचनाकार
मंजू भारती फौजदार
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
