पिता
पिता आशा है
पिता उम्मीद है
पिता विश्वास है
पिता साहस है
पिता धैर्य है
पिता ज्ञान है
पिता विवेक है
पिता योद्धा है
पिता कर्मयोगी है
पिता देवता है
पिता भाग्य है
पिता जनक है
पिता योगी है
पिता बल है
पिता बुद्धि है
पिता त्याग है
पिता वैराग्य है
पिता मन है
पिता आत्मा है
पिता विचार है
पिता चेतना है
पिता पुरुषार्थ है
पिता सत्य है
शिवम् मिश्रा “गोविंद”
मुंबई महाराष्ट्र

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।