परिचय : देवेंन्द्र सोनी।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक.कॉम ‘ के प्रधान संपादक हैं । साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है ।
साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है ।
एक सफल प्रकाशक के रूप में भी उनको बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । उनके मार्गदर्शन तथा संपादन में अनेक कृतियों का प्रकाशन भी हुआ है ।
इलेक्ट्रानिक टाइप राईटर , कंप्यूटर , ऑफसेट प्रेस वे इटारसी में तब लेकर आये थे जब कोई उनके विषय में जानता तक नहीं था ।
लेखन के क्षेत्र में भी वे निरन्तर सक्रिय हैं । कहानियों से शुरू हुआ उनका सफर कविताओं तक यूं ही नहीं पहुंच गया । आभासी संसार में भी वे अपनी सक्रियता से सबके पसन्दीदा लेखक बन गए हैं ।
देशबन्धु,भास्कर,अहा जिंदगी,मधुरिमा,नव भारत , जागरण,युगधर्म,अमरउजाला,विश्वगाथा,लघुकथा कलश,विभोम स्वर के अलावा अनेक पत्रिकाओं एवं वेब पोर्टल पर वे अपनी सक्रियता बनाए रखते हैं। इसके अलावा हिन्दी प्रतिलिपि एप पर भी उनकी रचनाओं का निरंतर प्रकाशन होता रहता है तथा अनेक लघुकहानी एवं कविताओं का गुजराती में भी अनुवाद होता रहता है।
म. प्र. शासन द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार देवेन्द्र सोनी मध्यप्रदेश शासन की पत्रकार कल्याण समिति के नामित सदस्य भी रहे हैं ।
वर्तमान में –
yuvapravartak.com
न्यूज़ पोर्टल का संचालन ।
सम्मान –
श्रेष्ठ पत्रकारिता एवं लेखन के लिए
अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित।
सम्पर्क –
देवेन्द्र सोनी , प्रधान सम्पादक
युवा प्रवर्तक , मालवीय गंज
इटारसी – 461 111 ( मध्यप्रदेश )
मो –
9111460478

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
धन्यवाद आदरणीय
आदरणीय,
आपके द्वारा प्रकाशित युवा प्रवर्तक.काँम न्यूज़ पोर्टल के सफल संचालन के लिए धन्यवाद व आपकी ओर पोर्टल के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर प्रार्थना करता हूँ।
एक बार पूण:धन्यवाद।
भारतीय भाषाओं के लिए युवा प्रवर्तक जैसा डिजिटल पोर्टल महत्वपूर्ण योगदान माना जाएगा.धन्यवाद!
काबिल ए तारीफ़ कामयाबियाँ
दिली मुबारकबाद और तमाम नेक ख्वाहिशात।
अब्दुल हमीद इदरीसी
(हमीद कानपुरी)