
बदलाव की बयार लेकर आई द् प्राइद ऑफ़ बीइंग डिफरेंट के लोकार्पण का आयोजन
कोलकाता। “आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह” की कोलकाता शाखा -आगमन कोलकाता- की मेंबर श्रीमती मौसमी कालिटा सचदेवा की चौथी किताब का दिनांक 01 दिसम्बर 2019 को भारतीय भाषा परिषद में लोकार्पण का सफ़ल आयोजन किया गया । दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ रतन भट्टाचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा श्रीमती अनु निवेटीया के सरस्वती वंदना से किया गया । इस अवसर पर श्री गिरिधर राय जी, श्री गोपाल लाहिरी जी, श्रीमती अनुपमा झा,आदि सहित देश के कई नामचीन साहित्यकार , लेखक एवं वरिष्ठ कवि विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरिधर रायजी ने की । लोकप्रिय कवि सन्दीप गुप्ता ने कार्यक्रम का सफ़ल संचालन किया।
काव्य गोष्ठी में कोलकाता के और कोलकाता के बाहर से कवियों कवियत्रीयों ने अपनी कविताओं के माध्यम से सबको बाँधे रखा।
श्री सुमित रंजन दास जी ने कार्यक्रम को सफल करने में सक्रिय भूमिका निभाई।
Thank you for publishing it